छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन का सोलहवां प्रांतीय अधिवेशन एवं अष्टम अग्र अलंकरण समारोह 13 एवं 14 जनवरी को… 18 श्रेणी में दिए जाएंगे पुरस्कार…

मिसाल न्यूज़

राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन का सोलहवां प्रांतीय अधिवेशन एवं अष्टम अग्र अलंकरण समारोह 13 एवं 14 जनवरी को अनंत पैलेस  (सी आई टी कॉलेज के समीप) राजनांदगांव में आयोजित है । इस अवसर पर विभिन्न अट्ठारह क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 18 प्रतिभागियों को अग्र अलंकरण पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

संस्था के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रमुख संरक्षक सियाराम अग्रवाल, प्रांतीय अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल, प्रांतीय चेयरमैन अशोक अग्रवाल, प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल राजू एवं अशोक मोदी, आतिथ्य सभा अध्यक्ष संतोष अग्रवाल एवं प्रांतीय महामंत्री मनोज अग्रवाल ने बताया कि अग्र अलंकरण टीम की संयोजिका डा.अनीता मोहनलाल अग्रवाल, सह संयोजक द्वय पंकज अग्रवाल एवं डॉ निर्मल अग्रवाल के नेतृत्व में अग्र अलंकरण की व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। 1 जुलाई 2022 से 30 जून 2023 तक विभिन्न 18 क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली शख्सियतों से आवेदन मंगाए गए हैं। अग्र अलंकरण प्राप्त करने के लिए निर्धारित योग्यता के प्रतिभागी अपना विस्तृत विवरण सहित आवेदन निर्धारित प्रपत्र में 20 दिसंबर तक भरकर ” डा. अनिता अग्रवाल , द्वारा डा. मोहनलाल अग्रवाल , एमआईजी 80 मारुति विहार कालोनी , मोहबा बाजार रोड , रायपुर में जमा कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के विशेष आमंत्रित सदस्य अशोक लोहिया द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार अट्ठारह विशिष्ट क्षेत्रों के लिए पुरस्कार स्वरूप प्रत्येक चयनित प्रतिभागी को ₹11000 नगद , प्रशस्ति पत्र एवं शानदार प्रतीक चिन्ह, मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के कर कमलों द्वारा प्रदान किए जाएंगे। जिन क्षेत्रों के लिए प्रतिभागियों से आवेदन आमंत्रित किए गए वह इस प्रकार है : –
1) स्वर्गीय श्रीमती अंगूरीदेवी मूलचंद अग्रवाल स्मृति अग्रदीप पुरस्कार उच्च शिक्षा या समकक्ष के क्षेत्र में दिया जाने वाला यह पुरस्कार गोल्ड मेडलिस्ट को
(2) स्वर्गीय श्रीमती चंदा देवी हनुमान प्रसाद अग्रवाल स्मृति *अग्र गौरव पुरस्कार
यूपीएससी IAS/IPS/IFS/ IES के चयन में उत्कृष्ट को
(3) स्वर्गीय श्रीमती रामबाई जमुना दास अग्रवाल स्मृति अग्र भूषण पुरस्कार समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि पर
( 04 ) स्वर्गीय श्री रामस्वरूप अग्रवाल स्मृति अग्र दानी पुरस्कार अस्पताल / धर्मशाला इत्यादि के निर्माण पूरा करने पर
( 05 ) स्वर्गीय श्रीमती सीता देवी किशन लाल मोदी स्मृति अग्र परिवार पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ संयुक्त परिवार ( एक रसोई होने पर)
( 06 ) स्वर्गीय श्रीमती रामदेई शीश राम अग्रवाल स्मृति अग्र शिरोमणि पुरुस्कार समाजसेवा के क्षेत्र में जीवन पर्यन्त सेवा के लिए ( इसमें समय का बंधन नहीं है )
( 7 ) * स्वर्गीय श्रीमती कमला बाई मूलचंद अग्रवाल स्मृति *अग्रश्री पुरुस्कार CGPSc परीक्षा में चयन पर उत्कृष्ट को
( 08 )*स्वर्गीय श्री हरीश चंद्र अग्रवाल स्मृति *अग्र धनवंतरी पुरुस्कार स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में अमूल्य सेवाओ के लिए
( 09 ) * स्वर्गीय श्री राजकुमार अग्रवाल स्मृति *अग्र पुंज पुरुस्कार बारहवीं की प्रवीण सूची में सर्वश्रेष्ठ को
(10 ) * स्वर्गीय श्रीमती भन्ति देवी अमर सिंह स्मृति *अग्र मित्र पुरस्कार पर्यावरण एवं स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान पर
(11)*स्वर्गीय श्री गीत गोविंद स्मृति *अग्र प्रखर पुरस्कार प्रतियोगी परीक्षा में सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन पर इंजीनियरिंग , मेडिकल , सीए प्रवेश परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर,
(12 )*स्वर्गीय श्रीमती शांति देवी राधेश्याम अग्रवाल स्मृति *अग्र उद्यमी पुरुस्कार उद्योग एवम व्यापार के क्षेत्र में परचम लहराने पर
(13 ) * स्वर्गीय श्रीमती सुंदर देवी कृष्णलाल अग्रवाल स्मृति *अग्र विषारद पुरुस्कार संगीत , कला , नृत्य एवम संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर
( 14 ) स्व. नंदराम शंकरलाल अग्रवाल स्मृति अग्र विभूति पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ सामाजिक प्रकाशन , पत्रिका , खोजी पत्रकारिता या इलेक्ट्रानिक मीडिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर
( 15 ) स्व. हरिशंकर अग्रवाल स्मृति अग्र संस्था पुरस्कार क्षेत्र की उत्कृष्ट अग्रणी अग्रवाल संस्था के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले को
(16 ) स्व. रामनाथ अमरावती देवी अग्रवाल स्मृति अग्र श्रेष्ठ पुरस्कार खेलकूद के क्षेत्र में ( प्रांतीय या राष्ट्रीय स्तर पर )
( 17 ) स्व . सत्यनारायण अग्रवाल स्मृति अग्र ज्योति पुरस्कार महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर
( 18 ) श्रीमती विमला राधेश्याम सिघल अग्र रत्न पुरस्कार कला , साहित्य एवम संस्कृति के क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *