मिसाल न्यूज़
रायपुर। लोकायान सभागार में आज छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘जवानी जिंदाबाद’ का शानदार मुहुरत हुआ। इस दौरान मंच पर छॉलीवुड की सतीश जैन, संतोष जैन एवं मनोज वर्मा जैसी हस्तियां मौजूद थीं। क्लैप की रस्म पूरी होने के बााद मीडिया से रूबरू होते हुए डायरेक्टर गंगा सागर पंडा ने कहा कि “मेरी पिछली फ़िल्म ‘वैदेही’ को जिस तरह लोगों ने सराहा उससे प्रेरित होकर अब दूसरी फ़िल्म ‘जवानी जिंदाबाद’ शुरु करने जा रहा हूं। यह मनोरंजक मसाला फ़िल्म है। शूटिंग 1 दिसंबर से शुरु होगी।” फ़िल्म प्रोडक्शन हेड पूरन किरी ने कहा कि “40-50 लाख के बजट में 1 करोड़ जैसा भव्य सिनेमा रच देने का हूनर छत्तीसगढ़ी फ़िल्म मेकरों के ही पास है। हमारी पूरी कोशिश रहेगी ‘जवानी जिंदाबाद’ ऐसा सिनेमा बनकर सामने आए जो दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरे।”
‘जवानी जिंदाबाद’ के मुहुरत अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अनिल पुसदकर, जानी-मानी एक्ट्रेस मोना सेन एवं डायरेक्टर अनुमोद राजवैद्य ने अपनी उपस्थिति दी। इस अवसर पर लवनीत सिन्हा ने डॉस प्रस्तुत कर तालियां बटोरी। कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ के जाने-माने एंकर आर.जे. नमित ने किया।
‘जवानी जिंदाबाद’ की मेकिंग राधेश्याम प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माता राधेश्याम चौधरी करने जा रहे हैं। ‘मिल गइली चंदनिया’, ‘महूं कुंवारा तहूं कुंवारी’ एवं ‘नवा बिहान’ जैसी फ़िल्मों में अपने अभिनय का जलवा देिखा चुके आकाश सोनी तथा लक्षित झांझी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। हीरोइन का किरदार ज्योत्सना ताम्रकार एवं सुमन पटनायक निभाने जा रही हैं। अन्य प्रमुख कलाकार पूरन किरी, संजय महानन्द, पुष्पेंद्र सिंह, अंजली सिंह चौहान, सुमेधा जी, हर्षवर्धन, लवनीत सिन्हा, सागर पंडा, सरिता व्दिवेदी, दीपक आचार्य मनीष कंकरवाल श्रुति सिंह एवं रेशमा जैन हैं। डायरेक्टर गंगा सागर पंडा ने ही फ़िल्म की कहानी तैयार की है। प्रोडक्शन हेड पूरन किरी, क्रिएटिव डायरेक्टर अधीश कश्यप, एसोसिएट डायरेक्टर सांवरे एवं असिस्टेंट डायरेक्टर अनुनय शर्मा हैं। संगीत संजय मैथिल का होगा। फ़िल्म की शूटिंग 1 दिसंबर से रायगढ़ में शुरु होने जा रही है।