मिसाल न्यूज़
रायपुर। विधानसभा में आज भाजपा विधायक श्रीमती गोमती साय ने जिस मुद्दे को उठाया वह आत्मा को झकझोर देने वाला था। श्रीमती साय ने कहा कि जशपुर जिला अस्पताल में एक युवती ने शौचालय के कमोड में एक बच्चे को जन्म दिया और बच्चे ने कमोड में ही दम तोड़ दिया। मां भी देर तक शौचालय में बेहोश पड़ी रही।
प्रश्नकाल में श्रीमती गोमती साय का आंगनबाड़ी केन्द्रों की व्यवस्था एवं कुपोषण को लेकर सवाल था। अपनी बात रखते-रखते श्रीमती साय ने कहा कि जशपुर जिला अस्पताल में बच्चे का इस तरह शौचालय में जन्म होने के बाद दम तोड़ देना और उसकी मां का वहां दो घंटे तक बेहोश पड़े रहना यह स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग दोनों के ही सामने प्रश्न खड़े करता है। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई का ज़रूर प्रयास करूंगी। भाजपा विधायक श्रीमती रायमुनि भगत ने कहा कि इस घटना की खबर लगते ही मैं स्वयं उस अस्पताल में गई थी। मैं छह घंटे अस्पताल में खड़ी रही। अस्पताल में ड्यूटी में जो लोग थे वह इस घटना को छिपाने में लगे रहे। इसके लिए जो लोग भी दोषी हैं उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई होना चाहिए। कांग्रेस विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, सुश्री शेषराज हरबंस एवं व्दारिकाधीश यादव ने भी दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। व्दारिकाधीश यादव ने कहा कि जब मुख्यमंत्री के जिले का ये हाल है तो बाकी जगह क्या स्थिति होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।