लेह में बर्फीला तूफान, सभापति प्रमोद दुबे व कुछ जोन कमिश्नर एयरपोर्ट में फंसे

मिसाल न्यूज़

रायपुर। नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे सहित 15 निगम अफसर बर्फीले तूफान के चलते आज लेह विमानतल में फंस गये हैं। उनकी निर्धारित फ्लाइट बर्फीले तूफान के आने के कारण से लेह विमानतल से उड़ान नहीं भर पाई। लगभग एक सप्ताह से सभापति प्रमोद दुबे एवं 15 अफसर लेह लद्दाख की यात्रा पर हैं। इनमें कुछ जोन कमिश्नर शामिल हैं। आज इनकी दिल्ली के लिये निर्धारित फ्लाइट थी। ये सब दिल्ली के लिये विमान पकड़ने लेह विमानतल में पहुंचे, किन्तु बर्फीले तूफान के आने के चलते विमान उड़ान नहीं भर पाया और फ्लाइट कैंसिल हो गई। सभापति प्रमोद दुबे ने बताया कि अब कल की निर्धारित फ्लाइट से वे एवं रायपुर नगर निगम के 15 अधिकारीगण लेह विमानतल से नईदिल्ली हेतु विमान से होकर रायपुर लौटने का प्रयास करेंगे। इस सम्बन्ध में उनकी एवं निगम अधिकारियों की लेह विमानतल पर उनकी स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा चल रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *